तीज के तीसरे दिन दुर्गा जी पहाड़ पर लगता है कजरहवा मेला
अहरौरा, मिर्जापुर/क्षेत्र के प्राचीन और ऐतिहासिक कजरहवा मेले में बुधवार को दोपहर बाद दर्शन पूजन करने के लिए अहरौरा नगर की महिलाएं दुर्गा जी पहाड़ पर स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची और मां दुर्गा का पूजन अर्चन दर्शन करने के बाद मेले का लुफ्त उठाया । बता दे की तीज के तीसरे दिन क्षेत्र के दुर्गा जी पहाड़ पर स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर पर कजरहवा मेला लगता है जिसमें स्थानीय नगर सहित आसपास की महिलाएं यह पुरुष भारी संख्या में आते हैं और पहाड़ पर विराजमान जगत जननी जगदंबा मां दुर्गा का दर्शन पूजन करने के बाद लोग मेले में घूमने का लुफ्त उठाते हैं ।
बता दे की अहरौरा दुर्गा जी का मंदिर प्राचीन है।मंदिर का परिसर अत्यंत खूबसूरत बन जाने के कारण मेले की खूबसूरती और बढ़ गई है । बुधवार को मेले में भारी संख्या में क्षेत्रीय महिलाएं एवं पुरुष पहुंचकर मेले में घूमने फिरने एव खाने पीने का आनंद उठाएं वही बच्चे गुब्बारा फिरकी और खिलौना खरीदते हुए नजर आए । मेले में सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए थे चौकी प्रभारी अहरौरा नगर मनोज राय सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे ।