महिलाओ ने आधार कार्ड हाथ में लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

Spread the love

पड़ाव/चंदौली/ बहादुरपुर के ग्रामीणों को राहत सामग्री न मिलने से नाराज महिलाओ ने आधार कार्ड हाथ में लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।आरोप लगाया कि हम सभी का घर बाढ़ में डूब गया था दर-दर भटकने को मजबूर हो गए थे उसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई भी मदद नहीं मिला

 जिलाअधिकारी द्वारा सख्त आदेश दिया गया था। की जितने भी घर बाढ़ से प्रभावित है उनको इस अपादा में हर संभव मदद किया जायेगा। यहां तक की केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने भी जिला प्रशासन को निर्देशित किया था कि सभी बाढ़ प्रभावितों को सरकार की तरफ से जो सुविधाएं दी जा रही है तत्काल मुहैया कराया जाए

पर आज बहादुरपुर में दर्जनों महिलाएं राहत सामग्री नहीं मिलने से इधर उधर भटक रही है और उनकी व्यथा सुनंने वाला कोई नहीं है और बताया की प्रशासन ने बिना सर्वे किये ही बहादुरपुर में राहत सामग्री बाटी है जिनके एक घर में तीन तीन राहत सामग्री की पैकेट मिली है और हम लोगों को एक भी नहीं

वही गुरुवार को मुग़लसराय विधयाक रमेश जायसवाल ने भी राहत सामग्री वितरण किया था और तहसीलदार व लेखपाल को निर्देशित किया था की जिनका घर बाढ़ में डूबा है वो अपना घर छोड़ कर किसी अन्य जगह रह रहे उनसे संपर्क कर राहत सामग्री पहुंचाई जाय।

पर जिला प्रशासन संबंधित कर्मचारियों द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है अभी भी बहादुरपुर गावं में बहुत से लोग राहत सामग्री से वंचित है। राहत सामग्री न मिलने और प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से सहरूनीशा, मदीना, रोजी बेगम, बानो, रेशमा बेग़म, मुन्नी बेग़म, शलीमुन निशा, सरफुर्रहमान, भोलू खा, अब्दुल रहमान, अबकारी नानक शाह इत्यादि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.