बीजपुर (सोनभद्र)। पुनर्वास प्रथम स्थित श्री बेड़िया हनुमान मंदिर व मां दुधहिया देवी मंदिर पर शुक्रवार की शाम हरतालिका तीज व्रत महिलाओं ने शिव पार्वती की कथा सुन निर्जला व्रत कर पूजा पाठ किया।तीज पर्व पर व्रती महिलाओं और कुंआरी कन्याओं का पूजा पाठ के लिए मंदिरों में हुजूम उमड़ा पड़ा।सोलह श्रृंगार कर ब्रती सुहागिन महिलाओं ने भगवान भोले नाथ का विधि विधान से पूजन अर्चन किया और पति के दीर्घायु की मंगल कामना करते हुए सुख समृद्धि के लिए निर्जला उपवास रख कर मनौती की।
बेड़िया हनुमान मंदिर के आचार्य अनूप शुक्ल ने बताया कि मां पार्वती ने भगवान भोलेनाथ को अपना पति होने के लिए कठोर तपस्या की थी तपस्या के पश्चात जब उनकी मन्नत पृरी हुई तब से सुहागिन महिलाएं भी अपने पति के दीर्घायु और सुख संबृद्धि की कामना को लेकर निर्जला ब्रत कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने लगी।हरतालिका तीज पर्व पर जरहा के अजीरेश्वर धाम एनटीपीसी आवासीय परिसर सिरसोती शिव मंदिर सहित इलाके के अनेक मंदिरों में ब्राह्मणों द्वारा बेदी बना कर इकठ्ठा महिलाओं को तीज पर्व पर शिव पार्वती कथा सुनाई गयी।समूचे दिन से देर रात तक मंदिरों में महिलाओं एंव कुंआरी कन्याओं की भीड़ पूजा पाठ में तल्लीन रही।