चंदौली ।श्री श्री लक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर परिसर लक्ष्मणगढ में लक्ष्मीबाई महिला आजिविका संकुल स्तरीय संघ के तत्वाधान में उपस्थित हजारो आजीविका मिशन की महिलाओं को अपने कार्य के प्रति सजग रहने एवं आगे आजीविका मिशन के विकास को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार गुप्ता ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभा के माध्यम से आप सभी को जागरूक करना ही मुख्य उद्देश्य है। आप सभी लोग अपने कार्य के प्रति जागरूक रहते हुए इमानदारी दिखाये और आजिविका मिशन को शिखर तक पहुँचाये। जिला मिशन प्रबंधक अभिषेक कुमार ने मिशन की महीलाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजिविका मिशन का उद्देश्य गरीबी को कम करना, गरीबी कम करने के लिए समूह बनाना,साप्ताहिक बैठक करना, बचत करना, लेन देन करना, वित्तीय ब्यवस्था करना एवं अपने कार्य के प्रति सजग रहना व आत्मनिर्भर बनना इत्यादि है । ब्लाक मिशन प्रबंधक आशीष गुप्ता ने कहा कि वार्षिक आम सभा करने का उद्देश्य है कि आप सभी लोग जागरूक हो और इमानदारी के साथ समूह का गठन करें एवं जो समूह बन गया है उसका समय से बैठक कर लेन देन करे एवं समूह को आगे बढाये। सभा के दौरान कुछ पदाधिकारीयो मे बदलाव किया गया । ब्लाक मिशन प्रबंधक राहुल सिंह ने भी आम सभा के बारे में महिलाओ को संबोधित किया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल स्तरीय संघ में होने वाले वित्तीय मदद के बारे में जानकारी दी गई। ऋण वितरण और उसके वापसी कितने प्रतिशत पर होती है के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मिशन प्रबंधक एवं नोडल अफसर विवेक सिंह नागवंशी, इंद्रसेन यादव, हिरेंद्र नाथ, यंग प्रोफेशनल सरवन कुमार, एस.आर.पी. क्रांति जौहरी, डी. ई.ओ. सचिन शर्मा, अभिषेक मिश्रा, आई.पी.आर.पी. प्रीति उपाध्याय, उषा यादव, इंद्रावती देवी, एम.बी.के जयमाला मिश्रा, दुर्गा देवी, मीना एवं चिंता चौरसिया आदि के साथ साथ लक्ष्मी बाई कलस्टर के सभी पदाधिकारी एवं सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।