महिला चिकित्सक के लगातार अनुपस्थित होने की सूचना शासन को भेजी गई
अहरौरा, मिर्जापुर / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पर नियुक्त एक मात्र महिला चिकित्सक के न आने के कारण महिलाओं को अपने इलाज इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है जिससे उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।और मजबूरन महिलाओं को अपने इलाज के लिए नगर में स्थित और अप्रशिक्षित महिला चिकित्सकों के यहां जाना पड़ रहा है ।नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जब स्थानीय विधायक ने कुछ महीनों पूर्व गोद लिया तो नगर वासियों को लगा की अब अहरौरा की स्वास्थ्य व्यवस्था चकाचक हो जाएगी लेकिन व्यवस्था सुधरने को कौन कहे स्थिति और खराब होती चली गई ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त एक मात्र महिला चिकित्सक लंबे अर्से से गायब है बताया जाता है कि महिला चिकित्सक की नियुक्ति लगभग 3 वर्ष पूर्व यहां हुई है लेकिन वह एन केन प्रकारेन किसी न किसी अवकाश पर ही रहती हैं ।जिससे नगर सहित आसपास के महिला में रोगियों को अपने इलाज के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है और भारी परेशानी उठानी पड़ती है ।बता दें कि लगभग तीस हजार के आबादी वाले नगर पालिका परिषद अहरौरा सहित आसपास के 50 से अधिक गांवो की चिकित्सा का भार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पर है ।
इसके अलावा अहरौरा में एक भी प्राइवेट चिकित्सालय भी नहीं है जहां लोग जाकर इलाज करा सके न ही कोई योग्य महिला चिकित्सक ही है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त महिला चिकित्सक के न आने के कारण मजबूरन अधिकांश गरीब एवं सामान्य श्रेणी की महिलाएं आसपास स्थित अप्रशिक्षित महिला डाक्टरो के यहां इलाज कराने को बाध्य हो रहे है ।जिससे उनके स्वास्थ्य का खतरा भी बना हुआ है ।महिला चिकित्सक के चिकित्सालय पर न आने के संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश सिंह ने बताया कि महिला चिकित्सक के लगातार अनुपस्थित होने की जानकारी सी एम ओ के माध्यम से शासन को दे दी गई है ।