भंडारी देवी मंदिर पर दुकान लगाने को लेकर हुई जमकर मारपीट, महिला घायल

Spread the love

  पुलिस ने छ लोगों को हिरासत में लेकर भेजा जेल, बुलडोजर से हटाया गया अतिक्रमण

अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के भंडारी देवी मंदिर पर चल रहे मेले में मालाफूल की दुकान लगाने को लेकर हुए मारपीट में एक महिला सहित अन्य लोग जख्मी हो गए पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मारपीट करने वाले महिला पुरुष सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया । वही जिस स्थान पर अतिक्रमण किया गया था वहां बुलडोजर लगाकर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन एवं नायब तहसीलदार चुनार की देखरेख में अतिक्रमण हटवाया गया ।

थानाध्यक्ष ने बताया की राजकुमार मौर्या पुत्र रामबृक्ष निवासी अहरौरा खासडीह थाना अहरौरा द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध तहरीर देकर अपनी  पत्नी प्रमिला देवी एवं पूनम मौर्य पत्नी विकास पर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । तहरीर के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लल्लन यादव पुत्र स्व0 सिद्धनाथ यादव.घनश्याम पुत्र लल्लन यादव.शीला देवी पत्नी उदय सिंह यादव.सरिता देवी पत्नी घनश्याम यादव ,कलावती देवी पत्नी लल्लन यादव .हीरावती देवी पत्नी जय सिंह यादव निवासी अहरौरा खास डीह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

पुलिस ने बुलडोजर लगाकर हटवाया अतिक्रमण

जिस स्थान पर दुकान लगाने को लेकर विवाद हुआ एवं मारपीट हुई वहां किए गए अतिक्रमण को पुलिस ने बुधवार को बुलडोजर लगाकर हटवा दिया अतिक्रमण क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अनिल कुमार पांडेय, नायाब तहसीलदार चुनार अरुण कुमार, इस्पेक्टर मड़िहान शैलेश राय की देखरेख में हटाया गया । भंडारी देवी मंदिर पर दुकान लगाने को लेकर हुए मारपीट में मारपीट की घटना को लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी अहरौरा नगर को लाइन हाजिर कर दिया ।  इस बात की चर्चा बुधवार को जोरों पर रही । बता दें कि दुकान लगाने को लेकर एक दिन पूर्व भी मारपीट हुई थी लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.