अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के मुजडीह गांव में में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया।परिजन इलाज के लिए लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा आए लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराडीह गांव निवासी 38 वर्षीय अनीता चौहान पत्नी बबलू चौहान ने पारिवारिक विवाद के चलते शुक्रवार को सुबह लगभग आठ बजे घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। उस समय उसके पति खेत पर गए हुए थे बच्चें घर में जाकर देखें तो अनीता लोटपोट रही थी तो बच्चे रोने चिल्लाने लगे यह देख परिवार के अन्य सदस्य एव बबलू भी आ गए आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा लाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर वापस लौट गए और अंतिम संस्कार को लेकर चले गए। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की उनको घटना की जानकारी नहीं है।