जोमैटो फीडिंग इंडिया के सहयोग से लालतापुर में वंचित बच्चों को मिल रहा है पौष्टिक भोजन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा 

Spread the love

ग्राम्या संस्थान का प्रयास  कुपोषण से मुक्ति और बेहतर शिक्षा के लिए नाश्ता व भोजन 

नौगढ़। ग्राम्या संस्थान द्वारा संचालित चिराग केन्द्र लालतापुर में जोमैटो फीडिंग इंडिया के सहयोग से वंचित समुदाय के बच्चों को नियमित रूप से मीनू के अनुसार नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को कुपोषण मुक्त रखते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। शनिवार को बच्चों को नाश्ते में दूध और दलिया दिया गया, जबकि दोपहर के भोजन में आलू सोयाबीन सब्जी और चावल परोसे गए।

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी एवं प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया और बच्चों को भोजन वितरण में सहयोग किया।

जयप्रकाश सिंह ने कहा कि पहले से ही इस केंद्र पर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही थी, और अब गरमा – गरम नाश्ता और भोजन मिलने से अति गरीब बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिलेगी। इससे उनकी शिक्षा में भी सुधार होगा। ग्राम्या संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों को पौष्टिक खाना मिले ताकि वे स्वस्थ रहकर बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें। इस कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह, नीतू सिंह, रामबिलास यादव, त्रिभुवन सिंह, सुनील कुमार, श्रीराम, धर्मेंद्र, मन्नू, राजेश, गनेश, ममता सहित अन्य लोग भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.