500 से अधिक वर्षों के व्यापारिक इतिहास के साथ भारत तथा जर्मनी आर्थिक सहयोग के समान अतीत से जुड़े-मुख्यमंत्री

Spread the love

मुख्यमंत्री से भारत में जर्मनी के राजदूत ने शिष्टाचार भेंट की
, प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शनमें दोनों देशों के पारस्परिक सम्बन्ध नई ऊंचाइयां छू रहे: मुख्यमंत्री
उ0प्र0 में निवेशकों की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं का पूरा ध्यानरखा जा रहा, जर्मनी की कम्पनियों को यहां अनुकूल माहौल प्राप्त होगा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज यहां उनके सरकारी आवास पर भारत में जर्मनी के राजदूत डाॅ0 फिलिप एकरमैन ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर भारत और जर्मनी के बीच मजबूत आर्थिक सम्बन्धों की चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को लेकर सार्थक विचार-विमर्श हुआ।
उत्तर प्रदेश में जर्मनी के राजदूत का अभिनन्दन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 से अधिक वर्षों के व्यापारिक इतिहास के साथ भारत तथा जर्मनी आर्थिक सहयोग के समान अतीत से जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में दोनों देशों के बीच पारस्परिक सम्बन्ध नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेशकों की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था, पर्याप्त और निर्बाध बिजली आपूर्ति, विशाल लैण्ड बैंक की उपलब्धता उद्योगों के लिए उत्साहजनक है। हमारी उद्योग अनुकूल नीतियों से प्रदेश का व्यवसायिक-औद्योगिक माहौल बदला है। सिंगल विण्डो प्रणाली सहित उद्योग जगत की जरूरतों के अनुसार 25 सेक्टोरल नीतियां तैयार की गई हैं। राज्य सरकार प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप औद्योगिक विकास के लिए उद्यमियों को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी 10 से 12 फरवरी तक प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है। इस समिट के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश में निवेश और व्यापार के असीम अवसरों को प्रदर्शित करेंगे तथा भारत की प्रगति यात्रा में हमारे साथ सहयोग करने के लिए वैश्विक कारोबारी जगत को एक उत्कृष्ट मंच उपलब्ध कराएंगे। इस फ्लैगशिप इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से हम निवेशक समुदाय के बीच उत्तर प्रदेश के निवेश आकर्षण और राज्य के समेकित विकास हेतु अवसरों को सृजित करने की आकांक्षा रखते हैं।
भेंट के दौरान जर्मनी के राजदूत डाॅ0 एकरमैन ने कहा कि जर्मनी और भारत के मध्य सुदृढ़ आर्थिक सम्बन्ध हैं। वैज्ञानिक और सामाजिक विनिमय, जलवायु, पर्यावरण, सतत विकास और ऊर्जा आदि विभिन्न क्षेत्रों में हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
राजदूत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ हम कई क्षेत्रों में अच्छे सहयोगी की भूमिका में हैं। आगामी फरवरी में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जर्मनी के अनेक औद्योगिक समूह प्रदेश आने केे इच्छुक हैं। यह समिट दोनों देशों के पारस्परिक सम्बन्धों को और मजबूत करने वाली होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.