बालिका सशक्तिकरण अभियान के शीतकालीन सत्र का आयोजन सम्पन्न 

Spread the love

कानपुर। एनटीपीसी औरैया में बालिका सशक्तिकरण अभियान के ग्रीष्मकालिन कार्यशालाके अन्तरगत लाभान्वित 40 छात्राओं को उनके हुनर में और अधिक निखार लाने एंवं उन्हें विभिन्न कलाओं में निपुण बनाये जाने के उद्देश्य हेतु 27 दिसम्बर, 2022 से दिनांक दो जनवरी, 2023 तक साप्ताहिक बालिकासशक्तिकरण अभियान Follow-up कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। जिसका शुभारम्भ 27 दिसम्बर, 2022 को किया गया।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि  जसबीर सिंह अहलावत, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी औरैया) रहे। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (औरैया) जसबीर सिंह अहलावत द्वारा प्रेरणादायी शब्दो के साथ छात्राओं को आशीर्वचन भी दिये गये। इस अवसर पर लाभान्वित होने वाली छात्राओं से मुख्य अतिथि ने संवाद एवं बातचीत कर, उनकी जिज्ञासाओं से रू-बरू होने के उपरान्त हीरो माइंड माइन  से पधारी शिक्षिकाओं को निर्देशित किया कि इस एक सप्ताह तक चलने वाले सत्र मे छात्राओं को विभिन्न कलाओं में निखरने का मौका दिया जाए, जिससे उनकी रूची अनुसार उनमें विकास की संभावनाओं पर अमल किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा छात्राओं को किट वितरित की गयी। एक सप्ताह तक हीरो माइंड माइन  से पधारी तीनों फैकल्टीस, सुश्री, चंचल सुश्री रत्ना एवं सुश्री वर्षा ने छात्राओं का पूरी लगन से ज्ञानार्जन किया। कहते हैं ज्ञान बाँटने से ज्ञान में और अधिक वृद्धि होती है। इसी के मद्दे नजर एनटीपीसी औरैया परियोजना ने छात्राओं के प्रशिक्षण में कोई कसर नहीं छोड़ी।

हँसी-खुशी व आनंदमय माहौल में एक सप्ताह तक चलने वाला प्रशिक्षण दिनांक 02 जनवरी, 2023 को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जसबीर सिंह अहलावत, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी औरैया) ने बालिकाओं को स्नेहपूर्ण आशिर्वचन देते हुए कहा कि आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो तथा आप सभी देश का नाम रोशन करने के साथ-साथ एनटीपीसी औरैया का नाम भी रोशन करें। आपको कामयाबी की बुलंदियों पर देखकर हमारी परियोजना को फक्र महसूस होगा। आप सभी बच्चियों ने इस एक सप्ताह तक चलने वाली कार्यशाला में आनंद के साथ ज्ञानार्जन किया यह हम सबके लिए बड़ी ही प्रसन्नता की बात है। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय के साथ अध्यक्षा, जागृति महिला मंडल श्रीमती सरोज अहलावत, सभी विभागाध्यक्षों, डिप्टी कमांडेंट, सी.आई.एस.एफ. यूनिट, प्राचार्या केंद्रीय विद्यालय द्वारा  जेम समिति-सदस्यों की उपस्थिति में छात्राओं को उपयोगी किट वितरित कीं गयीं। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.