एनटीपीसी विंध्याचल में बालिकाओं के टैलेंट शो के प्रदर्शन के साथ बालिका सशक्तिकरण अभियान, 2022 के शीतकालीन सत्र का किया गया समापन

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के उमंग भवन में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान, 2022 के शीतलकालीन सत्र का समापन भव्य कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम बालिका सशक्तिकरण अभियान शीतकालीन सत्र में शामिल बच्चियों द्वारा मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती श्रोतस्विनी नायक, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार, सभी महाप्रबंधकगण, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती श्रोतस्विनी नायक व सुहासिनी संघ पदाधिकारीगण एवं सभी सदस्याएं एवं अन्य पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर दीप-प्रज्ज्वलन कर एनटीपीसी गीत के साथ इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रबीर कुमार बिस्वास ने अपने स्वागत उद्बोधन के दौरान “बालिका सशक्तीकरण अभियान 2022” का संक्षिप्त परिचय देते हुए सभागार में उपस्थित अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया तथा बताया कि एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत एनटीपीसी-विंध्याचल में दिनांक 12 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक सिंगरौली जिले की सरकारी विद्यालयों की बालिकाओं हेतु शीतकालीन सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें एक सप्ताह तक चलने वाले इस आवासीय कार्यक्रम में छात्राओं के लिए शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, योग एवं क्रीडा से संबन्धित विभिन्न कार्यशालाएँ आयोजित की गई।

मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक नें अपने उद्बोधन में कहा कि यह शीतकालीन कार्यशाला सभी बालिकाओं के लिए आयोजित की गई थी ताकि बच्चियों को GEM से मिले ज्ञान एवं शिक्षा का प्रशिक्षण कर सके। यह एक एडवांस कार्यशाला है। जिसमें पिछले कार्यक्रम से आगे बढ़ते हुये 7 दिनों में Maths, Science इत्यादि विषयों के बारे में बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया एवं कार्यशाला समाप्ति पर उनका Assessment भी किया गया। श्री नायक ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में बच्चियों के साथ-साथ उनके अभिभावक एवं परिजनों का सकारात्मक सहयोग भी अभियान की सफलता का कारण है। श्री नायक ने यह भी कहा कि विंध्याचल नैगम सामाजिक दायित्व के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के विकास एवं कल्याण के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम कराता है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति अधिक-से-अधिक कार्य कर लोगों को शिक्षित करना एवं उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना विंध्याचल का प्रथम दायित्व है और इसी के तहत अधिकतर कार्य शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में करने का प्रयास किया जा रहा है। श्री नायक ने आयोजन की सफलता के लिए टीम विंध्याचल एवं उप महाप्रबंधक(सी एस आर) कन्हैया लाल के साथ सी एस आर टीम को भी बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण बच्चियों ने अपने हुनर को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दीं। इस दौरान बालिका सशक्तीकरण मिशन के दौरान चार सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों की झलकियों को एक लघु-फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान बच्चियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मार्शल आर्ट, झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं डांस की प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया ।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन-सीएसआर) कन्हैया लाल ने आयोजन की सफलता एवं कार्यक्रम में शामिल प्रत्यक्ष या परोक्ष सभी लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इन्होने अपने धन्यवाद ज्ञापन में विशेषतः सुहासिनी संघ विंध्यनगर के सहयोग का भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक (नैगम संचार) सुश्री शिक्षा गुप्ता ने किया । इस अवसर पर सभी महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगणों के साथ-साथ डीपीएस,  डी-पॉल, एसएसएम व शासकीय कन्या विद्यालयों के प्रधनाध्यापकगण, यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण, प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि तथा भारी संख्या में कर्मचारी एवं बच्चियों के अभिभावक व परिजन भी उपस्थित रहे ।

                                                

Leave a Reply

Your email address will not be published.