नौगढ़ में मिर्ची तोड़ने गई पत्नी, नहीं लौटी तो, पति ने थाने में दी दरख्वास्त, इलाके में हड़कंप 

Spread the love

सोनभद्र के कुसी डोर गांव में 17 नवंबर  मिर्ची तोड़ने गई थी गुड्डी 

चन्दौली। जिले के नौगढ़ तहसील में  एक रहस्यमयी घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। जयमोहनी गांव निवासी बुल्लू की पत्नी गुड्डी 17 नवंबर को सोनभद्र के कुसी डोर गांव में मिर्ची तोड़ने गई थी। लेकिन शाम तक जब वह घर नहीं लौटी, तो बुल्लू बेचैन हो उठा। गांव-गांव, रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में खोजबीन हुई, लेकिन गुड्डी का कहीं अता-पता नहीं चला। आखिरकार, थक-हारकर बुल्लू ने चकरघट्टा थाने का दरवाजा खटखटाया और अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया कि “गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है। हमने गुड्डी की खोज के लिए टीम गठित कर दी है।”गांव में इस घटना को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि शायद गुड्डी मिर्ची के खेत में ही कहीं खो गई होगी, तो कुछ इसे किसी गहरी साजिश का हिस्सा मान रहे हैं। कुछ लोग दबी जुबान में कह रहे हैं कि शायद गुड्डी अपनी मर्जी से कहीं चली गई हो। 

*पति बुल्लू की बेबसी* 

बुल्लू जो अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए हर दरवाजा खटखटा रहा है, अब बस पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा कर रहा है। उसका कहना है कि मुझे नहीं पता क्या हुआ। गुड्डी कभी बिना बताए घर नहीं छोड़ी, इस घटना से न सिर्फ बल्लू के परिवार, बल्कि पूरे गांव को बेचैन कर दिया है। महिलाएं अब मिर्ची तोड़ने के लिए अकेले जाने से डर रही हैं। 

अब सवाल यह है की गड्डी आखिर कहां गई? मिर्ची के खेत में उसकी गुमशुदगी का रहस्य पुलिस की जांच से उजागर होगा या यह मामला हमेशा के लिए रहस्य बनकर रह जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published.