गेहूं की फसल व दर्जनों कच्चे मकान जलकर खाक

Spread the love

सोनभद्र। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत महेवा में मंगलवार दोपहर खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने से लगभग 12 बिघे व दर्जनों कच्चे मकान जलकर खाक हो गये। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक लगभग दर्जनों लोगों के कच्चे मकान व आधे दर्जन किसानों के लगभग 12 बीघा गेहूं के फसल जलकर खाक हो गयी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के दो तीन किसानों के लगभग 12 बीघा की फसल जलकर खाक हो गई। आग इतनी बिकराल थी कि पास में मौजूद बस्ती में भी आग लग गयी और अपने आगोश में ले ली। मोतीलाल, काशी, मथुरा, गोपाल, अनिल, राधेश्याम, पप्पू, रविंदर सहित अन्य लोगों के कच्चे मकान जलकर खाक हो गया।

ग्रामीणों ने दमकल को फोन कर आग बुझाने में लगे लगभग छः दमकल वाहन व ग्रामीणों के मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा अपने खेत की पराली बीते दिन जलाए हुए थे कि उसकी आग दोपहर में अचानक खेतों व घरों में लग गई। जिससे घर सहित खड़ी गेहूं की फसल लाखों की जल कर ख़ाक हो गई। इस संदर्भ में सदर एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि मामले में ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया। जिस पर तहसीलदार कानूनगो, लेखपाल को मौके पर भेज दिया गया है। सभी पीड़ितों के संबंध नुकसान का जायजा लेकर सभी को मुआवजा के लिए अग्रिम कार्रवाई कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.