पत्थर श्रमिकों के लिए चलाई जाए कल्याणकारी योजनाएं

Spread the love

मिर्जापुर अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के   अवसर पर अहरौरा क्षेत्र के मीरापुर गांव में पत्थर खनन क्षेत्र में रहने वाले पत्थर खनन श्रमिक सेवा संघ के सदस्यों  द्वारा बैठक कर जागरूक किया गाया ।

  बैठक मे  35 गांवों के श्रमिक सदस्यों की उपस्थित में श्रमिक सेवा संघ के नेता दलसिंगार  ने कहा कि सरकार पत्थर खनन क्षेत्र में रहने वाले लोगो के लिए प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र अधिकारी योजना के अर्न्तगत अनेक कल्याणकारी योजनायें एवं कार्यक्रम चला रही है  जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगो का अनेक सेवाये एवं सुविधाये मिली है जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी इत्यादि सेवायें लोगो तक पहुॅची है। लेकिन अभी भी इस योजना की जानकारी एवं जागरूकता के अभाव में इसके द्वारा दी जाने वाली सेवायें पूर्ण रूप नही मिल पा रही है। 

श्रमिक सेवा संघ के सदस्य ने कहा की  बताया की सरकार और संविधान ने सभी व्यक्तियों को समान अधिकार दिये है। इस लिए हम लोग  अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर जिला खनिज फंड ट्रस्ट के माध्यम से पत्थर खनन क्षेत्र में रहने वाले लोगो के स्वास्थ्य, पर्यावरण, सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने का कार्य किया जाएं । 

उन्होंने बताया क्षेत्र के 20 गावों के  श्रमिको के साथ-साथ मिलकर पत्थर खनन मजदूर सेवा संघ में सदस्यता बढाया जाय और संगठन को मजबूत किया जाय ।   

बैठक में रमेश,राजन, विनोद, नन्दूराम,बबलु बावरा, सुरेन्द, शिवमूरत  जगदिश,कौशिल्या,  हिरावती,महेन्दर लालमनी,राजकुमार  आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.