जनपद के सभी बाजारों में किया जा रहा है वेडिंग जोन का निर्माण-जिलाधिकारी

Spread the love

भदोही नगर पालिकाध्यक्ष व जिलाधिकारी ने वेडिंग जोन का किया उद्घाटन
व्यवस्थित चबुतरा बनाकर 16 स्ट्रीट वेन्डर्स को दिया गया परिचय पत्र
पथ विक्रेताओं व ग्राहकों के हित में है वेडिंग जोन-डीएम
दुकानदार अतिक्रमण व चालक अवैध पार्किग ना करें

भदोही / पथ विक्रेताओं की सुविधा व यातायात सुगमता के दृष्टिगत इन्दिरा मील पुल के नीचे बने वेन्डिग जोन का नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा उद्घाटन किया गया। अधिशासी अधिकारी लाल जी ने बताया कि इन्दिरा मील पुल के नीचे स्ट्रीट वेन्डर्स के लिए चबुतरा बनाकर नम्बरिंग किया गया है। आज जिलाधिकारी व अध्यक्ष द्वारा 16 स्ट्रीट वेन्डरों को परिचय पत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि यातायात सुगमता व अतिक्रमण के दृष्टिगत सभी नगर पंचायतों व बाजारों में रेहड़ी, पटरी, गुमटी, ठेले, फल सब्जियों, पथ बिक्रेताओं को व्यापारिक विक्रय अनुकुलता, सुविधा, प्रदान कराने के क्रम में वेडिंग जोन का निर्माण कराया जा रहा है। एक निश्चित जगह पर वेडिंग जोन लगने से ग्राहको व विक्रेताओं को सुगमता  होगी।जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द ही वेडिंग जोन का निर्धारण कराते हुए यह सुनिश्चित कराये कि सड़क की दोनो ओर पटरियों पर किसी प्रकार का अवैधानिक कब्जा/अस्थायी प्रकृति की दुकानों का संचालन न होने पाये। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण ना करें अतिक्रमण से जाम लगती है जो सड़क दुर्घटना का एक महत्वपूर्ण कारण बनती है। उन्होंने अवैध आटो/टैक्सी स्टैण्डो पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थायी/अस्थायी आटो स्टैण्डो पर ही गाड़ियों को खड़ा करने का निर्देश दिया। सड़क पर कही भी ईधर-उधर गाड़ी खड़ी करने पर जुर्माना व चालान करते हुए कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा 16 स्ट्रीट वेन्डर्स परिचय पत्र प्राप्त करने के पश्चात् उत्साह भाव से बताया कि प्रशासन की यह पहल बहुत ही सराहनीय है, तथा साफ-सफाई व व्यापार अनुकुलता भी है। स्ट्रीट वेन्डर बनने से हमारी बिक्री भी बढेगी तथा ग्राहकों को खरीदारी करने में सुविधा होगी। अधिशासी अधिकारी जी लाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद भदोही में अन्य स्थलों पर भी चिन्हाकन कर वेडिंग जोन का निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भदोही चन्द्रशेखर, डिप्टी कलेक्टर पिनाक पाणि द्विवेदी व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे! 

Leave a Reply

Your email address will not be published.