वेकोलि ने कोल इंडिया लिमिटेड को प्रदान किया 249.86 करोड़ रूपए का अंतरिम लाभांश

Spread the love

नागपुर।वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) ने कोल इंडिया लिमिटेड को 249.86 करोड़ रूपए का अंतरिम लाभांश (Interim Dividend) प्रदान किया। कोलकाता में आयोजित बैठक के दौरान, वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी ने कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद को वित्तीय वर्ष 2024-25 के इस अंतरिम लाभांश का चेक प्रदान किया। वर्ष 2024-25 के पूर्व वेकोलि ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में कोल इंडिया लिमिटेड को लाभांश का भुगतान किया था।

इस अवसर पर वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में वेकोलि को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इन कठिनाइयों पर विजय हासिल करते हुए वेकोलि आज मजबूत वित्तीय स्थिति में है। वर्त्तमान में वेकोलि की नेटवर्थ 7443 करोड़ रूपए है तथा वित्त वर्ष 2023-24 में वेकोलि ने ₹4,182 करोड़ का लाभ अर्जित किया है। आगे उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले 6 महीनों में वेकोलि ने ₹1,458.25 करोड़ का लाभ हासिल किया है। उन्होंने कहा कि यह अंतरिम लाभांश, कोल इंडिया लिमिटेड तथा भारत देश की ऊर्जा सुरक्षा के व्यापक हित में योगदान देने की वेकोलि की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक गण तथा सीवीओ की विशेष उपस्थिति रही। बैठक में वेकोलि के निदेशक (तकनीकी)  अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त तथा कार्मिक)  बिक्रम घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी  अजय मधुकर म्हेत्रे, महाप्रबंधक (वित्त)  दिनेश कुमार चौधरी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.