लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर 10 अक्टूबर को होगा जलभरावन ,तैयारियां जोरों पर

Spread the love

*चहनियाँ।चंदौली* / क्षेत्र के बिसुपुर स्थित चतुर्मास महायज्ञ के लिए तैयारियां जोरों से चल रही है । एक तरफ 51 कुंडीय महायज्ञ कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ महिलाओं द्वारा अन्न साफ किया जा रहा है । यज्ञ स्थल पर शनिवार को पत्रकारों को एक वार्ता के दौरान सन्त त्रिदंडी स्वामी के शिष्य सन्त सुंदर दास महाराज ने बताया कि चतुर्मास महायज्ञ में प्रतिदिन श्रीमद भागवत कथा चल रहा है । पंच दिवसीय महायज्ञ होगा । 10 अक्टूबर को जलभरावन होगा । बिसुपुर होते हुए दर्जन भर गांव कैलावर,महेशपुर,रानेपुर,खण्डवारी, चहनियाँ कस्बा,सोनहुला,सराय होते हुए बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर हजारो की संख्या में लोग पहुचेंगे । 2100 पुरुष व महिलाये कलश लेकर हाथी घोड़े के साथ जलसा निकलेगा । यहां बिसुपुर में इसके पहले भी हमारे परम गुरु भगवान त्रिदंडी स्वामी ने बहुत बड़ा यज्ञ करा चुके है । किंतु इस बार यहां काफी दुर्व्यस्था है । महायज्ञ स्थल पर लाखों की संख्या में लोग आयेंगे । ना यहां रास्ता सही है और नाही यज्ञ स्थल पर ब्यवस्था सही है । हजारो की संख्या में साधु संत आयेंगे । उनको रहने व राउटी लगाने के लिए ठीक से ब्यवस्था भी नही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.