अहरौरा, मिर्जापुर/ जरगो जलाशय पर स्थित डाक बंगला पर शुक्रवार को किसान कल्याण समिति एवं भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा क्षेत्र की सिंचाई समस्या को दूर करना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर लिया गया है।
जल्द ही गंगा नदी में लगे नारायनपुर पंप कैनाल से हुसैन बीयर को जोड़ा जाएगा जिसपर लगभग चार सौ करोड़ रुपए खर्च आएगा।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सिंचाई की समस्या विकराल है । इधर कई वर्षो से कम बरसात होने के कारण किसान सूखे की मार से परेशान है।
केंद्रीय मंत्री ने किसानों की वर्षों से चली आ रही मांग को स्वीकार करते हुए यह आश्वासन दिया कि नारायणपुर पंप कैनाल से गंगा बेसिन के माध्यम से हुसैनपुर बियर को जोड़ने के लिए हम कृत संकल्पित है।
इससे पूर्व किसान कल्याण समिति की बैठक में किसानों की मांग पर यह तय हुआ कि जरगो जलाशय से संचालित होने वाली माइनर पूरी क्षमता से 22 अक्टूबर तक चलाई जाएगी ।
इसके बाद पानी का लेवल कम होने के कारण 5 नवंबर तक जरगो जलाशय की सभी नहरे आधी क्षमता से चलाई जाएगी।
बैठक का संचालन हरिशंकर सिंह पटेल एव अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री ने किया।
इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा, प्रदेश संगठन मंत्री अली जमीर खान, जिला अध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय, सुरेश कुमार सिंह, जटाशंकर पांडे, प्रदीप पटेल, रामप्यारी मौर्य, अजीत सिंह, तपेश सिंह, सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।