अभी तक न लगा नल न बना स्टैंड पोस्ट
अहरौरा, मिर्जापुर/ नल से जल देने की सरकार की योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। मार्च तक ही जहां हर घर को पेयजल आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा गया था वही तीन महीने बाद भी नल से जल मिलने को कौन कहे स्टेंड पोस्ट भी गांवो में नही बन पाया है। जो पाइप लगाकर छोड़ा गया है वह भी देखरेख के अभाव एव रास्ते में होने से लोगों के आवागमन से टूट रहा हैं। इमलिया चट्टी क्षेत्र के सरसवावर, भगौतीदेई, सोनपुर,एकली, सोनवरसा इत्यादि गांवो में धवहां मे प्लान्ट बनाकर जरगो जलाशय से पानी लेकर आपूर्ति करने की योजना बनाई है।
इसके लिए धवहा में प्लान्ट भी बन गया है लेकिन काम की गति इतनी धीमी है की अभी तक सरसवावर सहित अन्य गांवो में बिछाए गए पाइप मे लोगों के घरों के पास स्टैंड पोस्ट बनाकर नल भी नहीं लगाया गया है जिसके कारण बिछाई गई प्लास्टिक की गुणवत्ता विहीन पाइप टूट रही है।
सड़क के किनारे स्थित लोगों को नल से जल योजना का नही मिलेगा लाभ
अहरौरा जमुई रोड पर स्थित भगौतीदेई गांव के बाहर सोनपुर घाटी से लेकर सोनवरसा गांव तक दर्जनो घर सड़क के किनारे स्थित है और कई परिवारों के लोग वहां रहते हैं लेकिन नल से जल योजना के तहत सड़क के किनारे बसे लोगों को पानी देने के लिए पाइप लाइन ही नहीं डाला गया है। इस संबंध में जब धवहा स्थित परियोजना के लोगों से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया की सड़क के किनारे स्थित मकानों में पेयजल आपूर्ति के लिए सर्वे ही नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए गांवो में नल से जल योजना के तहत जल आपूर्ति शुरू कराने एव सोनपुर घाटी से सोनवरसा तक सड़क के किनारे पाइप लाइन का विस्तार कराएं जानें की मांग किया है।