लगातार बढ़ रहा है जरगो जलाशय में पानी किसानों ने नहर खोलने की किया मांग

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित जरगो जलाशय  का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है अब जरगो मेन कैनाल को चलाने के लिए पानी भी बांध में उपलब्ध है इसको देखते हुए किसानों ने धान की रोपाई के लिए जरगो मेन कैनाल को खोलने की मांग किया है जब कि किसान कल्याण समिति जरगो कमांड के महामंत्री हरिशंकर सिंह ने जलाशय में 300 फीट पानी हो जाने पर नहरों को चलाए जाने की मंशा जाहिर की है । हरिशंकर सिंह ने बताया की जरगो जलाशय का लेबल बुधवार को  296.7 फीट रहा  प्रकृति की प्रतिकूल स्थिति को देखते हुए विगत 20 जुलाई 2023 की बैठक में उपस्थित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों  एवं किसानों ने सर्वसम्मत से 300 फ़ीट पानी हो जाने के पश्चात ही व्यापक किसान हित मे धान की रोपाई हेतु नहर खोलने का निर्णय लिया था ।

  तदनुसार ईश्वर पर भरोसा कर हम लोग इसके इंतज़ार में पड़े हुए हैं परंतु वर्तमान समय में नर्सरी के रोपाई का समय बहुत तेज़ी से निकलता चला जा रहा है और अगर बहुत देर में नहर खोलकर रोपाई करायी गई तो वह फ़सल बेकार हो सकती है।

लेकिन अब बहुत से किसानों का कहना है की  खेत की जुतायी, रोपाई, खाद, दवा, मज़दूरी व परिश्रम आदि के बर्बाद हो जाने की संभावना है इसलिए मेन कैनाल खोलकर धान की रोपाई के लिए पानी दिया जाय।  वही हरिशंकर सिंह ने कहा की  सभी बिंदुओं पर व्यापक विचार विमर्श करने के पश्चात गुरुवार को इस विषय  पर निर्णय लिया जाएगा की नहर खोला जाय की नहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.