धीना,चंदौली| संसदीय क्षेत्र चंदौली, विधायकी क्षेत्र सैयदराजा बिकास खंड बरहनी परगना नरवन क्षेत्र में स्थित गाँव भैसउर, मूड़कपूवां के किसानों की धान की फ़सल जल निकासी न होने से पच|सों एकड़ पानी में बिना बारिस के डूबकर बर्बाद होगयी |क्षेत्रीय किसानों में मोहन राय का 10एकड़, अशोक यादव का 5एकड़, शोभू साव का 4एकड़, विनोद राय का 5एकड़, बिनोद पाण्डेय का 5एकड़, बबलू राय का 5एकड़ सहित अन्य छोटे किसानों को लेकर लगभग पचासों एकड़ धान की फ़सल पानी में डूब गयी |जिससे उनकीमहंगा धान बीज जुताई रोपाई निराई उर्बरक कीटनाशक दवा की लागत से तैयार हो रही लहलहाती धान की फ़सल डूब गयी एक तो बरसात कम होने से डीजल चलाकर धान की रोपाई किये थे | क्षेत्रीय किसानों में मोहन राय, विनोद राय, विनोद पाण्डेय ने बताया कि हमलोगों ने सांसद चंदौली डा महेंद्र नाथ पाण्डेय, सैयदराजा विधायक सुशील कुमारसिँह बंधी डिवीज़न के अधिकारियों से कई बार घोसवां ड्रेन बसंत पुर माइनर की खुदाई बरसात पूर्व कराने को यह कहते हुवे कहा था कि इस ड्रेन, माइनर की खुदाई सफाई न होने से पानी जाम हो जाने से हमलोगों की धान की फ़सल बर्बाद होती है साथ ही रवि की बुवाई भी ससमय नहीं हो पाती | लेकिन हम किसानों की बात को अनसुनी कर दिया गया जिसका नतीजा यह हुवा कि रेवसा, घोसवां, जमुड़ा, फेसुणा का पानी बिन बरसात के दसों साल से आकर निकासी न होने से कई एकड़ धान की फ़सल डूबकर नुकसान हो रही है | किसान इसे सांसद, विधायक की उदासीनता से ही देख रहे हैं कि अगर ध्यान दिया गया होता तो आज यह स्थिति नहीं आती | आगे देखना है कि क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि कितना ध्यान देते हैं यह तो अभी आगे आने वाला समय बताएगा जो अभी भविष्य के गर्त में है|