चहनियां कस्बा में दर्जनों जगह जलनिगम की पाइप क्षतिग्रस्त

Spread the love

चहनियां /चन्दौली / जलनिगम विभाग की लापरवाही से सैकड़ो लीटर शुद्ध पीने का पानी प्रतिदिन मार्ग पर बह रहा है । चहनियां कस्बा में विगत कई वर्षों से दर्जनों जगह भूमिगत पाइप क्षतिग्रस्त है । शिकायत के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी इस पर ध्यान देने की जरूरत नही समझ रहे है । 

         चहनियां कस्बा में लगा जलनिगम टँकी से कस्बा,सिंगहा,सोनहुला,खण्डवारी ,बन्धवापर, जगरनाथपुर, रमौली को पानी की सप्लाई होती है । सरकार पानी बचाने के लिए लोगो को जागरूक कर करोड़ो खर्च कर रही है किन्तु यहां जलनिगम अधिकारी व कर्मचारी खुद ही सरकार की योजनाओं को धराशायी कर रहे है । चहनियां कस्बा में विगत कई वर्षों से जलनिगम की सप्लाई देने वाला भूमिगत पाइप दर्जनों जगहों पर क्षतिग्रस्त है । प्रतिदिन सैकड़ो लीटर पानी मार्ग पर बह रहा है । जिसे दुरुस्त नही कराया जा रहा है । कस्बावासियों का कहना है कि हमलोगों के घरों में देने वाला पानी की सप्लाई क्षतिग्रस्त पाइप के कारण गंदा पानी आ रहा है । ऊपर से पानी की गति भी धीमी हो जाता है । इससे जुड़े  अन्य गांवो में पानी भी नही पहुच पाता है । जो पहुँचता भी है नलों से धागे की तरह पानी गिरता है । विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से कई बार शिकायत किया गया किन्तु कोई सुनवाई नही हुई । ग्रामीणों ने उच्चाधिकारीयों का इस तरफ ध्यान आकर्षित कराया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.