धूल से आसपास के आधा दर्जन गांवो के ग्रामीणों का जीना मुहाल
अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा जमुई रोड पर स्थित रोशनहर गांव के कलकलिया नदी से भगौतीदेई नहर तक पहाड़ से निकलने वाली गाड़ियों के कारण इतना अधिक धूल उड़ता है की रोड पर चलना मुश्किल हो जाता हैं।
अहरौरा जमुई रोड पर स्थित कलकलियां नदी से भगोतीदेई तक लगभग पांच किलोमीटर तक की सड़क धूल गर्दे से भरी हुई है।इस रोड पर चकजाता, पी एन सी मोड़, सोनपुर घाटी में पहाड़ों से निकल कर उपखनिज लादकर ट्रक निकलती है।पहाड़ों से निकलने के कारण उनके चक्के में लगकर काफ़ी धूल आता है जो सड़क पर आने पर इतना अधिक उड़ता है की दिन में अंधेरा छा जाता है।इसके साथ ही सड़क के दोनों पटरियों के किनारे किनारे भी धूल की मोटी परत जम गई है जब भी कोई गाडी पटरी से थोड़ा भी किनारे जाती है तो धूल धूल हो जाता हैं।
और उस समय सड़क पर चलने वाले को कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता है।सड़क पर धूल गर्दे से सोनपुर, भगौतीदेई, सोनपुर घाटी, सरसवावर इत्यादि गांवो एव रोड के किनारे स्थित घरों के लोगों का रहना मुस्किल हो गया है।धूल गर्दे से आसपास के लोग दमा , खासी, एलर्जी, सहित अन्य रोगों के शिकार हो रहे हैं।इसके साथ ही घरों में धूल की मोटी परत प्रतिदिन जम जा रही है जिसको साफ करना मुश्किल हो जाता हैं।स्थानीय लोगों ने इस पांच किलो मीटर तक की सड़क भगोतीदेई से लेकर कलकलिया नदी तक प्रतिदिन कम से कम पांच बार पानी का छिड़काव कराएं जानें की मांग किया है।