स्वार एवं छानबे (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन हेतु 10 मई को होगा मतदान

Spread the love

लखनऊ: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 34-स्वार एवं 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन, 2023 हेतु 10 मई, 2023 को मतदान होगा। मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता सायं 6ः00 बजे उपस्थित रहेंगे, उन सभी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा।   

उन्होंने बताया कि उपनिर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 29 मार्च, 2023 को कार्यक्रम घोषित किया गया था, जिसके अनुसार निर्वाचन संबंधी अधिसूचना 13 अप्रैल, 2023 को जारी हुई थी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 34-स्वार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 06 तथा 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 08 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इस प्रकार कुल 14 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से 02-02 महिला अभ्यर्थी भी चुनाव मैदान में है। उक्त उप निर्वाचन में कुल 774 मतदेय स्थल तथा 492 मतदान केन्द्र हैं। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है। उप निर्वाचन में 6.62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 3.51 लाख़ पुरूष, 3.11 लाख महिला तथा 82 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 02 सामान्य प्रेक्षक, 02 व्यय प्रेक्षक तथा 02 पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 66 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 09 जोनल मजिस्ट्रेट, तथा 70 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। मतदान के पर्यवेक्षण हेतु मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया जायेगा। उपरोक्त के साथ-साथ आवश्यकतानुसार वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है एवं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को दी गई है। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 223 भारी वाहन, 195 हल्के वाहन तथा 3228 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद रामपुर में 04 मई, 2023 को नगरीय निकाय के चुनाव सम्पन्न हुए है। प्रकल्पित है कि 34-स्वार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले नगरीय निकायों में मतदाताओं के बांये हाथ की तर्जनी अंगुली में अमिट स्याही लगायी गयी होंगी। उक्त के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह निर्देश दिये गये है कि 34-स्वार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2023 के दौरान अमिट स्याही मतदाताओं की बांये हाथ की मध्यमा अंगुली में लगायी जायेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने  उप निर्वाचन के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किये जाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.