लखनऊ :सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक शिशिर के निर्देशन में पं0 दीनदयाल उपाध्याय, सूचना परिसर (सूचना निदेशालय) के सभागार में आज अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर निदेशक ने सभी कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलायी।
अपर निदेशक श्री त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मतदान हम सबका परम कर्तव्य है। भारतीय लोकतंत्र को सशक्त एवं मजबूत बनाये रखने के लिए हमें किसी भय या प्रलोभन से मुक्त होकर मतदान अवश्य करना चाहिए, साथ ही अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित भी करना चाहिए। इस अवसर पर में उप निदेशक हरिशंकर त्रिपाठी, प्रभात शुक्ला, फिल्म निर्माण अधिकारी संजय अस्थाना, सहायक निदेशक गोकुल दुबे, सतीश चन्द्र भारती, फिल्म अधिकारी संजीव कुमार मुखर्जी सहित सूचना विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।