भदोही / कम मतदान वाले ग्राम सभा सदौपुर, विकासखंड अभोली जनपद भदोही में मतदाता अभियान चलाया गया। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय सदौपुर के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस अभियान में वेदप्रकाश यादव खंड शिक्षा अधिकारी अभोली, जनपद भदोही के स्वीप आइकॉन श्री अशोक कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान सदौपुर, ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार, बूथ लेवल अधिकारी तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।*