डायट भदोही में सीबीसी की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन किया गया 

Spread the love

भदोही 20 मई,2024

केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी द्वारा  आज डायट भदोही में डीएलएड के प्रशिक्षुओं के मध्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

मतदान में अधिक से अधिक  मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के  उद्देश्य  से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचन सहभागिता (स्वीप ) कार्यक्रम के तहत  समूह चर्चा, संवाद, गोष्ठी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, , रंगोली, एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ साथ ही मतदाता शपथ दिलायी गयी और हस्ताक्षर अभियान  के तहत प्रतिभागीयों ने हस्ताक्षर किया l

भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय, उत्तर प्रदेश, एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, भदोही के समन्वय से लोकसभा क्षेत्र भदोही में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान पर चर्चा करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ लालजी ने कहा कि भदोही लोकसभा का चुनाव 25 मई को है, मतदान में अधिक से अधिक  मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के  उद्देश्य  से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचन सहभागिता (स्वीप ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया है l

चुनाव लोकतंत्र का जीवन है सभी मतदाता अपने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए लोक तंत्र को मज़बूत बनायें  lपोस्टर प्रतियोगिता में रीतू गोड़ को प्रथम, शिवानी दूबे को द्वीतीय, प्रतिमा यादव को तृतीय तथा पोस्टर प्रतियोगिता में ऋचा मौर्या नीलम पटेल और संघ मित्रा को क्रमशः प्रथम, द्वीतीय एवं तृतीय स्थान मिला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता  में उधम सिंह, उर्मिला गुप्ता, ममता देवी और मनीष कुमार को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया l केंद्रीय संचार व्यूरो लखनऊ के पंजीकृत कलाकार विजय शंकर लोक गीत पार्टी ने गीत- संगीत  के माध्यम से मतदान के लिए मतदाताओं को  प्रेरित किया

मुद्रीत पम्पलेट्स बितरित किया गया प्रमुख स्थानों पर पोस्टर और स्टीकर चस्पा किया 

कार्यक्रम में डायट के प्रवक्ता संजीत भारती, डॉ. अनामिका तिवारी,,राजीव सिंह डॉ. सुनील कुमार, डॉ. स्मिता सिंह, अरविन्द कुमार सोनकर, वंदना भारती, कुटुंबुद्दीन खान और जय प्रकाश श्याम देव सुदामा यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published.