*स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता वैन भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक*
*कर्तव्यों का करें निर्वाहन, मतदाताओं से है आवाहन -सीडीओ*
*मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर लो टर्न आउट वाले क्षेत्रों में किया रवाना*
भदोही / आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां जनपद स्तर पर आयोजित की जा रही है। कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० द्वारा प्रेषित लो-टर्न आउट वाले जनपदों में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन का भ्रमण कराया जाने हेतु जनपद भदोही में पहुंचने पर वैन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने कलेक्ट्रेट में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन को हरी झंडी दिखाकर कम प्रतिशत वाले मतदान केदो/क्षेत्रों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नोडल ऑफिसर स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन अपने निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार कलेक्ट्रेट, केएनपीजी कॉलेज, दानूपुर बाजार , दुर्गागंज बाजार ,बाईपास चौराहा सुरियावा, काशीराम इंटर कॉलेज मैदान औराई, गुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज गोपीगंज ,कालिका नगर इंटर कॉलेज डीघ
पर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम विभिन्न विभागों के समन्वय से किया गया। जिसमें समस्त मतदाताओं विशेषकर युवा /महिला/दिव्यांग/ट्रान्सजेन्डर/अनु० जाति/जन०जाति / स्कूलों में अर्ह व्यक्तियों को पंजीकरण एवं मतदान हेतु प्रोत्साहन के कार्यक्रम किये गये। इस कार्यक्रम में नामित स्वीप आइकान द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। भ्रमण के दौरान विद्यालयों एवं मुख्य मार्गो पर कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें क्वीज, गीत, संगीत, नुक्कड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रम आयोजित कराये गए। जनपद में मतदाता एक्सप्रेस के आगमन पर सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त अधिकारियों द्वारा उसका समारोह पूर्वक भव्य स्वागत तथा एक्प्रेस वैन को अगले जनपद के लिये प्रस्थान करने के लिये पलैग आफ किया गया।