सीबीसी की ओर से भदोही में चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता अभियान 

Spread the love

वाराणसी l सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय, उत्तर प्रदेश, जिला निर्वाचन अधिकारी, भदोही और भदोही की सामाजिक संस्थाओं के समन्वय से लोकसभा क्षेत्र भदोही में 20 से 24 मई तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा l भदोही लोकसभा का चुनाव 25 मई को है, मतदान में अधिक से अधिक  मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के  उद्देश्य  से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचन सहभागिता (स्वीप ) कार्यक्रम के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से समूह चर्चा, संवाद, गोष्ठी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, खेल खुद प्रीतियोगिता, रंगोली, पेंटिंग एवं भाषण, नारा लेखन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा l

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी वाराणसी, डॉ. लालजी यादव ने बताया की जनपद की प्रमुख समाजसेवी संघटन हमार भदोही, एथिक्राफ्ट और भारत विकास परिषद कालीन नगरी शाखा और अन्य संगठनों के सहयोग से पांच दिवसीय लोक सभा क्षेत्र भदोही के प्रमुख चौराहों, पार्को पंचायत भवनों पर केंद्रीय संचार व्यूरो लखनऊ के पंजीकृत कलाकार गीत- संगीत  के माध्यम से मतदान के लिए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगें l

स्वीप के तहत मतदाओं को मतदान करने की शपथ दिलायी जाएगी l जागरूकता रैली निकाली जाएगी, मतदाता हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा,साथ ही मुद्रीत पम्पलेट्स बितरित किया जायेगा प्रमुख स्थानों पर पोस्टर और स्टीकर चस्पा किया जायेगा l चुनाव लोक तंत्र का जीवन है सभी मतदाता अपने कर्तव्य का निर्वहन कर लोक तंत्र को  मजबूत बनायें यही संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का मकसद है केंद्रीय संचार ब्यूरो का है l जिससे मतदान में लोगो की भागीदारी बढ़े l

Leave a Reply

Your email address will not be published.