सोनभद्र। जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर एवम आनंद त्रिपाठी व रजनीश कुमार श्रीवास्तव ए आर पी द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 40 प्रतिशत से कम मतदान होने वाले बूथों के क्रम में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय खाड़ पाथर मुर्धवा (कंपोजिट विद्यालय) रेणुकूट, पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संध्या सिंह, एवम पद्जमा मिश्रा, मनीषा दीक्षित, पूनम तिवारी, जौली मुखर्जी, तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष पप्पू सिंह एवम स्कूल के बच्चो ने मतदाता जागरूकता अभियान रैली टोलो, मजारों में निकाल कर लोगो को जागरूक करते हुए अपने अपने मत का शत प्रतिशत प्रयोग कर एक मजबूत सरकार बनाने की पहल किया गया।
अध्यापिकाओ द्वारा बच्चो से लोगो को जागरूक करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता एवम् निबंध लेखन का आयोजन भी किया गया। अध्यापिकाओं द्वारा डोर टू डोर संपर्क विनोद शर्मा, कमला राय, राकेश यादव, रीना गोड, इत्यादि मतदाता से सपर्क कर उनके मतदान करने के अधिकार और सभी लोगो से शत प्रतिशत ओट करने की अपील किया,