*उप जिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार ने मतदान प्रक्रिया में भागीदारी हेतु छात्र-छात्राओं को किया प्रेरित*
नौगढ़/ जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी. फुंडे के निर्देशानुसार मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत आज राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में उप जिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रमेश कुमार सिंह एवं तहसीलदार नौगढ़ की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करा कर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं का पंजीकरण कराने के साथ फॉर्म 6 का वितरण किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत सुपरवाइजर और बीएलओ द्वारा उपस्थित सैकड़ो छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित संगोष्ठी में उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मतदाता प्रशिक्षण अभियान 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वहां उपस्थित छात्र/छात्राओं को मतदाता बनकर देश के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करने हेतु प्रेरित किया।
तहसीलदार नौगढ़ राहुल सिंह ने मतदाता सूची में पंजीकरण करने से संबंधित प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा अधिक से अधिक छात्राओं का पंजीकरण किए जाने पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह ने मतदाता बनने हेतु अर्ह सभी छात्र-छात्राओं से अपना पंजीकरण कराने का आह्वान किया।कार्यक्रम में एबीएससी नवगढ़ सहित महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश चंद तथा डॉक्टर शीतला प्रसाद सिंह, डॉक्टर पूजा यादव, डॉक्टर शिवांगी पांडे, डॉक्टर प्रियंका आदि प्राध्यापक/ प्राध्यापिकाओं ने अपेक्षित सहयोग प्रदान किया।