सकलडीहा पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी आयोजित
सकलडीहा, चन्दौली । जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के क्रम में एक संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को सकलडीहा पीजी कॉलेज में किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ब्रांड अम्बेसडर स्वीप राकेश यादव रौशन ने कहा कि मतदाता आगामी 07 मार्च को भयमुक्त, निष्पक्ष और बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें। इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा और देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। श्री रौशन ने आगे कहा कि चुनाव के समय बहुत सारे प्रत्याशी आपके बीच में आकर हर तरह से आपके मत को प्रभावित करना चाहेंगे। किंतु आप अभी एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में ही मतदान करें। श्री रौशन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग इस बार दिव्यांगों, 80 वर्ष के बुजुर्गों और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को उनके घर पर ही मतदान की सुविधा देगा। इन लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। प्राचार्य डॉ. प्रदीप पांडेय ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है, इसका प्रयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। यह मौका पांच साल में एक ही बार मिलता है। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को 07 मार्च को मतदान करने और करवाने की शपथ दिलाई गई। संचालन डॉ. अभय कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. अजय यादव, डॉ. एके उपाध्याय, डॉ. जितेंद्र यादव, डॉ. शमीम राइन, डॉ. दयानिधि और स्वीप में समाजसेविका के रूप में सहयोग कर रही सरिता मौर्य उपस्थित रही।