एनटीपीसी दादरी के परियोजना प्रमुख पत्रकारों से हुए रूबरू
गाजियाबाद।शनिवार को एनटीपीसी दादरी में आयोजित मीडिया के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक गम्पा ब्रह्माजी राव ने वर्ष 2022-23 के दौरान पावर स्टेशन की उल्लेखनीय उपलब्धियों के विषय में चर्चा की। राव ने बताया कि वर्ष 2022-23 में एनटीपीसी की सभी परियोजनाओं को भारत सरकार द्वारा दिये गये उत्पादन लक्ष्य के सापेक्ष में दादरी परियोजना द्वारा समय से पूर्व लक्ष्य हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है।
एक जिम्मेदार कारपोरेट के रुप में एनटीपीसी दादरी सामुदायिक आवश्यकताओं की पूर्ति के प्रति संवेदनशील रहकर हम शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण,ढाचागत विकास तथा छात्रवृत्ति प्रदान करने की दिशा मे अग्रणी है। रोजगार परक प्रशिक्षण के तहत हम लोग आईटीआई, सीआईडीसी द्वारा रोजगार प्रदान करने के लिए आवास प्रशिक्षण, बालिका सशक्तिरण मिशन, स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की आपूर्ति, दिव्यांगों एवं महिलाओं के सशक्तिरण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे है ।
पत्रकार के प्रश्न का उत्तर देते हुए अधिकारियो ने कहा कि जहां तक समान मुआवजा का प्रश्न है यह स्पष्ट किया जाता है कि भूमि अधिग्रहण से संबंधित भुगतान राज्य सरकार के नियमों के अधीन किया गया था और तदानुसार मुआवजे का भुगतान कर दिया गया था। भूमि अधिग्राहण के मुआवजे के संबंधमें माननीय न्यायालयों के आदेशों का अनुपालन एनटीपीसी के द्वारा किया गया है। मुआवजे संबंधी सभी मामलों का निपटारा वर्ष 1995 में कर दिया गया था। इस समय पर किसी भी भूविस्थापित/व्यक्ति को एनटीपीसी में रोजगार उपलब्ध कराना संभव नहीं है, परंतु रोजगार बढ़ाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास एनटीपीसी दादरी के शीर्ष एजेंडे में शामिल है। स्वरोजगार हेतु एनटीपीसी ने उत्तर प्रदेश (यूपी) के साथ निष्पादित अनुबंध के आधार पर ग्राम उंचाअमीपुर में वर्ष 1998 में राजकीय आईटीआई करायी गयी जिसमें अभी तक 890 भूविस्थापित परिवारों के युवाओं को रोजगार योग्य बनाया गया है।
अब तक कूल 217 भूविस्थापित परिवार के यूवाओं अप्रेंटिस करायी जा चुकी है। प्रशिक्षित युवाओं में से अबतक 327 युवाओं को रोजगार मिल चुका है। कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधक (मानव संसाधन) वी शिवा प्रसाद ने एनटीपीसी दादरी सीएसआर द्वारा समीपस्थ क्षेत्र के विकास हेतु संचालित गतिविधियों की जानकारी के साथ ही प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए अवगत कराया कि एनटीपीसी क्षेत्र के विकास के प्रति सजग एवं संकल्पित हैं। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (ओएंडएम) जी के मोहंती, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी यू वी एम राव, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) वी शिवा प्रसाद सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ए के घिल्डयाल ने प्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रबेका जेराड़, कार्यपालक (नैगम संचार) ने किया।