व्यवसायिक शिक्षा से बच्चों में आत्मविश्वास का संचार होता है – एस के द्विवेदी

Spread the love

अनपरा सोनभद्र । स्थानीय परिक्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्रों हेतु लैंको अनपरा द्वारा आयोजित निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ 6 अगस्त  लैंको अनपरा पावर लिमिटेड के एस के द्विवेदी वरिष्ठ उप महाप्रबंधक मानव संसाधन ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर द्विवेदी ने अपने संबोधन में शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि  आज के इस प्रतिस्पर्धा के माहौल में इस प्रकार की शिक्षा के द्वारा बच्चों में आत्मविश्वास का संचार होता है। तथा उन्हें रोजगार उन्मुख बनाने में सहायता मिलती है उपयुक्त कार्यक्रम में भगवान अवधूत राम महाविद्यालय ,राजकीय विद्यालय अनपरा ,डॉक्टर अंबेडकर सरस्वती विद्या मंदिर,  सुभाष बालिका इंटर कॉलेज, उर्मिला पब्लिक स्कूल तथा राम लखन सतनारायण इंटर कॉलेज के कुल 130 छात्र-छात्राओं का चयन योग्यता के आधार पर किया गया । चयनित छात्र-छात्राओं को वीना रोड स्थित आइसेकी  कंप्यूटर सेंटर में तीन माह का प्रशिक्षण आठ बैच में दिया जाएगा ।  तथा इसके उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ।उक्त कार्यक्रम का संचालन के अभिषेक कुमार  ने किया इस अवसर पर संजीव कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.