एनटीपीसी सिंगरौली में निदेशक प्रचालन रवीन्द्र कुमार का दौरा

Spread the love

सोनभद्र। एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (प्रचालन), रवीन्द्र कुमार ने एनटीपीसी सिंगरौली संयंत्र का दौरा किया, जहाँ उन्होंने आगामी स्टेज -3 (2 X 800 MW) के कार्य प्रगति का भी जायजा लिया।

इस अवसर पर,  रवीन्द्र कुमार ने एफ़जीडी के मेन कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया और एफ़जीडी सिस्टम को समय पर चालू करने की प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने संयंत्र के कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए टीम की मेहनत की सराहना की। 

इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक का भी आयोजन हुआ जिसमें श्री रवीन्द्र कुमार ने एनटीपीसी प्रचालन मानकों, कोयला उपलब्धता, ओवरहॉलिंग योजनाओं एवं भविष्य की कार्य योजनाओं और स्टेज -3 की गतिविधियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा मानकों पर विशेष जोर देते हुए सभी कर्मचारियों से सुरक्षित कार्य करने की अपील की। आगामी स्टेज -3 प्रोजेक्ट के कार्यों की समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए, उन्होंने एनटीपीसी सिंगरौली टीम को प्रोत्साहित किया। 

अपने सम्बोधन में  रवीन्द्र कुमार ने कहा, “हम सभी अपने सामूहिक प्रयास और समर्पण के द्वारा ही अपने विद्युत उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें हम सभी को सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करना चाहिए।”इस अवसर पर  एस. के. घोष, कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवाएँ), एनटीपीसी लिमिटेड,  एन. श्रीनिवास राव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर), एनटीपीसी लिमिटेड,  राजीव अकोटकर, (परियोजना प्रमुख), एनटीपीसी सिंगरौली,  एल. के. बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) एनटीपीसी सिंगरौली,  अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ,  जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं ए. डी. एम.), डॉ एस. के. खरे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एनटीपीसी सिंगरौली,  सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं एनटीपीसी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.