एनटीपीसी कहलगाँव में विश्वकर्मा पूजन एवं श्रम कल्याण दिवस मनाया गया

Spread the love

भागलपुर। एनटीपीसी कहलगाँव में  भगवान  विश्वकर्मा पूजा का आयोजन 17 सितंबर 2023 को किया गया। इस अवसर पर  एन.पी.शाहर, परियोजना प्रमुख (कहलगाँव) ने प्लांट एवं आवासीय परिसर में आयोजित पूजा में  भगवान विश्वकर्मा जी के मूर्ति के समक्ष पूजा अर्चना की और पावर स्टेशन के सुचारू एवं सुरक्षित रूप से प्रचालन, संयंत्रों के उचित रखरखाव तथा समस्त कर्मचारियों और उनके परिजनों और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की सुरक्षा एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की । बिहार सरकार श्रम मंत्रालय के  निर्देशानुसार विश्वकर्मा  जयंती को श्रम कल्याण दिवस के रूप में मनाने  के आलोक में एनटीपीसी कहलगाँव  में विश्वकर्मा जयंती को श्रम कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया जिसका विधिवत् शुभारंभ  , परियोजना प्रमुख  ने  सुजाता प्रेक्षागृह में  किया ।  परियोजना प्रमुख  ने अपने संबोधन में कहा कि कहलगाँव परियोजना को 2340 मेगावाट क्षमता हासिल करने में आप श्रमिक बंधुओं का रचनात्मक सहयोग एवं श्रम शक्ति को मैं नमन करता हुं एवं इस 2340 मेगावाट की पूर्ण क्षमता पर प्रचालन करने में आपके संपूर्ण सहयोग एवं सुरक्षित कार्यनिष्पादन की अपील करता हूँ ।

इस अवसर पर  सौरव शर्मा, अपर  महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि श्रमिकों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ नियमानुकूल मिलता रहा है और इसे उत्तरोतर प्रभावी बनाने में हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा, जिससे सभी श्रमिक बंधुओं को एक आदर्श कार्य स्थल मिल सके  परियोजना प्रमुख , ने एनटीपीसी परियोजना में  अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु 450  संविदा श्रमिक  को पुरस्कार   देकर उनके कार्यनिष्पादन एवं टीम भावना की सराहना की । इस अवसर पर  बी0 राजेन्द्र कुमार, महाप्रंधक (प्रचालन )  राकेश चौहान, महाप्रबंधक (एफ़जीडी)  हफिजूर रहमान मलिक, महाप्रबंधक (एफएम), डॉ॰ सुष्मिता सिंह, सीएमओ (जीवन ज्योति अस्पताल) ,  सौरव शर्मा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  एवं बड़ी संख्या में श्रमिकगण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.