माता-पिता व गुरुजनों के निर्देशों का पालन करने वाला ही अपने जीवन में सफलता को हासिल करता है- विशाल कुमार सिंह

Spread the love

बबुरी । कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बबुरी में शनिवार को पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी सदर ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल हुए छात्रों के सफल भविष्य की कामना करते हुए  पुरस्कृत किया। 

           शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी सदर ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि यूनियन बैंक बबुरी के शाखा प्रबंधक विशाल कुमार सिंह का माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्वागत किया । इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सदर सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने जो अथाह मेहनत कर बच्चों के अंदर शिक्षा का बीज रोपा था उसका परिणाम प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है । एक विद्यालय के 20 प्रतिभागी बच्चों में से 15 बच्चों का इस परीक्षा में सफल होकर छात्रवृत्ति के लिए चयनित होना गौरव की बात है । हम कामना करते हैं कि सफल छात्रों से प्रेरणा लेकर अगले वर्ष परीक्षा में और भी छात्र सफलता के लक्ष्य को प्राप्त करें । उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों ने अनेक क्षेत्र में परचम लहराया है । छात्रों ने प्रदेश स्तर तक बैडमिंटन क्रीड़ा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है । यह इस विद्यालय के लिए ही नहीं बल्कि पूरे जनपद के लिए जिला बेसिक शिक्षा विभाग के लिए गौरव की बात है । इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि यूनियन बैंक बबुरी शाखा के प्रबंधक विशाल कुमार सिंह ने कहा कि माता-पिता व गुरुजनों के सानिध्य में उनके निर्देशों का पालन करने वाला ही अपने जीवन में सफलता को हासिल करता है आमतौर पर देखा जाता है कि लोग हायर एजुकेशन के लिए सरकारी संस्थानों की ओर भागते रहते हैं लेकिन अपने नौनिहालों को प्रारंभिक शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूलों से मुंह फेर कर प्राइवेट स्कूलों की तरफ रुख करते हैं उनका मानना होता है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर निम्न होता है लेकिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के गुरुजनों ने अपने प्रयास से यह सिद्ध कर दिखाया है कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है । कार्यक्रम के बीच मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के शिक्षकों को माला पहनाकर सम्मानित किया । इस मौके पर एस आर जी सुनीता , आनंद सिंह , संदीप दूबे , सत्येन्द्र शर्मा, ए आर पी कमलाकर सिंह,  सुरेश सिंह,  राजेश बहादुर सिंह , हरिचरण, शशिबाला,  सत्य प्रकाश मौर्य, रमेश मौर्य, माधुरी, नीलम, नियाज अहमद, शमीम अहमद, कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद सिंह ने तथा संचालन चंद्र प्रकाश गाँधी ने किया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published.