लखनऊ । विघुत सुरक्षा निदेशालय वाहन चालक संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन गोमतीनगर विभुति खण्ड निदेशालय के सभागार में सम्पन्न हुआ। राजकीय वाहन चालक महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष रिजवान अहमद और महामंत्री जय प्रकाश त्रिपाठी की उपस्थिति में संघ के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय को संरक्षक एवं सलाहकार, दिनेश कुमार प्रान्तीय अध्यक्ष, धीरज कुमार को प्रान्तीय महामंत्री चुना गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष अनुपम कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, संगठन मंत्री गुलशन, प्रचार मंत्री रामकिशन यादव चुने गए।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण के उपरान्त पदाधिकरियों ने अपनी अगली रणनीति का खुलासा करते हुए बताया कि निदेशालय स्तर पर वाहन चालक संवर्ग संख्या मेें वृद्धि के लिए पदों के सृजन, रिक्त पदो पर चालकों की भर्ती , पुराने वाहनों की नीलामी कर नए वाहनों की खरीद, गाड़ियों के रखरखाव, कवर्ड पार्किग, संघ भवन की जरूरत पूरी करने सहित दो हजार ग्रेड पे तथा पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे पर निदेशक, मंत्री स्तर पर वार्ता कर अगले आन्दोलन की घोषणा करेगा। अधिवेशन में महासंघ के मंत्री सूरज, क्षेत्रीय मंत्री विनोद मौर्या, सलाहकर शहीद अली सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नौरिसपाल सहित चालक बन्धु मौजूद रहे।