स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से अपना गहरा लगाव दिखाते हुए इस T20 टूर्नामेंट में अपनी सफलता का श्रेय साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों को दिया।
कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनके IPL में वापसी करने की संभावना है। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टूर्नामेंट के पहले मैच में 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
RCB के पूर्व कप्तान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘‘मुझे IPL से गहरा लगाव है। इसमें आप कई नए खिलाड़ियों के साथ खेलते हो। कई ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेलते हो जिन्हें आप लंबे समय से जानते हो और जो आपके देश से नहीं है जिनसे आप अक्सर नहीं मिलते हो।’’ उन्होंने कहा,‘‘यही वजह है कि हर किसी का आईपीएल से लगाव है क्योंकि इसमें खिलाड़ियों और प्रशंसकों का गहरा जुड़ाव है।