चकिया चंदौली। नगर पंचायत चकिया द्वारा विराट कजरी महोत्सव उपजिलाधिकारी आवास परिसर में बाबा लतीफशाह व श्री कृष्ण जी के बरही पर बाबा लतीफशाह के मेले के दूसरे दिन विराट कजरी महोत्सव आयोजित किया गया। कजरी महोत्सव को विधायक कैलाश आचार्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक को एसडीएम ज्वाला प्रसाद व अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम, समाजसेवी गौरव श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
लगभग पिछले 109 वर्षों से चली आ रही पुरानी परंपरा के अनुसार हो रहे कजरी महोत्सव में चंदौली जनपद सहित कई अन्य जनपदों से आये हुए महिला व पुरुष गायक कलाकारों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जो कार्यक्रम देर रात तक चलता रहेगा। विराट कजरी महोत्सव देखने वाले लोगों की भीड़ काफी तादात में देखी गई।
उपस्थित लोगो ने गायक कलाकारों द्वारा किए जाने वाले प्रस्तुति की खूब आनंद ले रहे हैं। विधायक कैलाश आचार्य ने कहा की परंपराओं को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजन से चकिया की माटी में खुशबू आने लगता है। यह परंपरा सदियों तक ऐसे ही जिवंत बनी रहे। वहीं एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने कहा कि कजरी महोत्सव से कलाकारों के अंदर की प्रतिभा लोगों के सामने उभर कर आती है। जिससे वह कलाकार क्षेत्र ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में जाकर नाम रोशन करने का काम करते है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कजरी महोत्सव इसी तरह परंपराओं के अनुसार कराता रहें। जिससे क्षेत्र ही नहीं जनपद का नाम रोशन होगा।
इस दौरान सीआरपीएफ कमांडेंट रामलखन राम, वृक्ष बंधु परशुराम सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राम लाल यादव, समाजसेवी कैलाश जायसवाल, सभासद वैभव मिश्रा, अनिल केशरी, राजेश चौहान , मनोज कुमार, प्रमोद कुशवाहा, गौरव श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि कैलाश दूबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, उमेश शर्मा, आलोक जायसवाल, बड़े बाबू रोशन, रोहित सहित अन्य हजारों लोग मौजूद रहे।