वाराणसी/ इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र तथा भारतीय सांस्कृतिक अध्ययन केन्द्र (आईसीसीआर) के द्वारा क्षितिज शृंखला के अन्तर्गत दिनांक 14 जुलाई 2024 को सुप्रसिद्ध कलामर्मज्ञ तथा आल इंडिया रेडियो, नई दिल्ली के निदेशक डॉ सन्तोष कुमार नाहर जी ने वायलिन वादन की सुरम्य प्रस्तुति प्रदान की। आईसीसीआर द्वारा संकल्पित क्षितिज शृंखला के अन्तर्गत आयोजित उक्त कार्यक्रम में डॉ नाहर ने शास्त्रीय परम्परा के राग पटदीप, उसके पश्चात् राग चारुकेशी एवं अन्त में शास्त्रीय धुन से कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में वाराणसी के प्रसिद्ध तबलावादक पं ललित कुमार ने तबला पर कुशल संगत प्रस्तुति प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि पद्मश्री प्रो ऋत्विक सान्याल जी ने कला पर आधारित शास्त्र एवं प्रयोग पक्ष को केन्द्रित करते हुए कलाकारों को परस्पर संवाद हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का समन्वयन इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिजित् दीक्षित द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट रूप में प्रो. कृष्णकान्त शर्मा, पूर्व संकाय प्रमुख संस्कृतविद्याधर्मविज्ञान संकाय, बीएचयू, वाराणसी; संगीत एवं मंचकला संकाय बीएचयू, वाराणसी से प्रो. संगीता पण्डित, डॉ वीरेंद्र मिश्र, डॉ राजेश शाह, डॉ के अम्बरीष चंचल, डॉ रामशंकर, डॉ मधुमिता भट्टाचार्य, गायन विभाग, संगीत एवं मंचकला; प्रो कमलाशंकर, डॉ अमित पांडेय, डॉ. प्रेमनारायण सिंह, पंडित गणेश मिश्र, पंकज राय, आकाश दीप, शनीश ग्यावली, दीपक शर्मा संगठन मंत्री संस्कार भारती, राजेश गौतम, निदेशक, आकाशवाणी वाराणसी केंद्र तथा सुदीर्घ संख्या में संगीतप्रेमी, ख्यात कलाकार एवं सुधीजन उपस्थित थे।