विंध्याचल परियोजना ने प्लांट प्रदर्शन एवं विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में कई बेंच-मार्क स्थापित किए – ई सत्य फणि कुमार

Spread the love

एनटीपीसी-विंध्याचल के 43वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन

सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना मे दिनांक 12 नवंबर, 2024 को एनटीपीसी-विंध्याचल के 43वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशासनिक-भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख (विंध्याचल)  ई सत्य फणि कुमार ने एनटीपीसी ध्वजारोहण किया और सभी ने एनटीपीसी गीत गाया। साथ ही मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  समीर शर्मा एवं नामित परियोजना प्रमुख (सिमाद्री), मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी के साथ केक काटकर हवा मे रंग-बिरंगे गुब्बारों को उड़ाया गया, जिसने आसमान को जश्न में रंग दिया। इस शुभ अवसर पर महाप्रबंधक(आर एल आई)  त्रिलोक सिंह, महाप्रबंधक (हरित रसायन)  सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक (मेंटीनेंस)  ए जे राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन)  राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री)  डी के अग्रवाल, महाप्रबंधक (परियोजना)  अतिन कुंडु, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) राकेश अरोड़ा,  अन्य विभागाध्यक्ष/अनुभागाध्यक्ष,  अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार, उपाध्यक्षा (सुहासिनी संघ) श्रीमती नीता शर्मा व श्रीमती सारिका चतुर्वेदी एवं सुहासिनी संघ की अन्य पदाधिकारीगण, सीआईएसएफ उप कमांडेंट  शिव कुमार एवं उनकी टीम, यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, सभी स्कूलों के प्राचार्यगण,मीडिया प्रतिनिधिगण, सभी कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहें।  

अपने उद्बोधन में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल)  ई सत्य फणि कुमार ने कहा कि 12 नवंबर, 1982 को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के कर-कमलों से हमारी परियोजना की नींव रखी गई थी। 01 सितंबर, 1987 को एनटीपीसी-विंध्याचल की प्रथम यूनिट 1X210 मेगावाट का कामर्शियल आपरेशन आरंभ हुआ। विगत वर्षों में एनटीपीसी विंध्याचल ने उत्पादन क्षमता को कई गुना बढ़ाया है और आज एनटीपीसी ही नहीं, अपितु राष्ट्र की विशालतम विद्युत परियोजना होने के भाव से अभिभूत हैं। शून्य से लेकर 4783 मेगावाट के माइल-स्टोन को प्राप्त करने के लिए विंध्याचल के कर्मठ कर्मचारियों ने विपरीत परिस्थितियों में असीम धैर्य, त्याग, तपस्या और बलिदान दिया है। विंध्याचल परियोजना ने प्लांट प्रदर्शन एवं विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में कई बेंच-मार्क स्थापित किए हैं। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) एवं सभी महाप्रबंधकगणों ने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया और उनके बहुमूल्य योगदान की सराहना की।

इसी क्रम में मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा एनटीपीसी विंध्याचल के 43वां स्थापना दिवस के अवसर पर नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परियोजना में कार्यरत कुल 160 को फूलों की बागवानी करने वाले मालियों को कंबल वितरण किया गया, जिसे प्राप्त कर सभी बहुत उत्साहित हुये।

इसके अतिरिक्त परियोजना प्रमुख (विंध्याचल)  ई सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण)  समीर शर्मा एवं उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों ने सुरक्षा विभाग द्वारा सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 2 संविदा कर्मियों को 2 साइकिल भी प्रदान किया गया। इसके अलावा, ग्रीन कैमिकल्स विभाग में शानदार योगदान देने के लिए श्रीमती किरण दिवाकर, वरिष्ठ प्रबंधक (ग्रीन कैमिकल्स), को “बेस्ट वुमन परफॉर्मर इन एसटीईएम” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उप महाप्रबंधक(आईटी) सौरभ बनौधा एवं बी के शुक्ला द्वारा बांसुरी और ढोलक के माध्यम से मधुर संगीत प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर सभी आनंद विभोर हो गए। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने उनके प्रस्तुति की सराहना की। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) श्रीमती कामना द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.