नादी में अजगर मिलने से सहमे ग्रामीण 

Spread the love

चहनियां चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के नादी गांव में सड़क के किनारे फौदार यादव के खेत में बीते शनिवार की देर रात को दस फीट लम्बा अजगर मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मारूफपुर पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से पकड़कर बोरे में बन्द कर दिया। दो घंटे बाद पहुंचे वन कर्मियों को उक्त अजगर को सौंप दिया।

(फोटो- नादी गांव में मिला अजगर)

         नादी गांव में शनिवार की देर शाम को जब ग्रामीण शौच आदि के लिए खेत में गये तो उन्हें विशाल सर्प जैसा कुछ दिखा। जिसपर वे हो हल्ला मचाने लगे। शोरगुल सुनकर जुटे ग्रामीणों ने टार्च जलाकर देखा तो पता चला कि वह अजगर है। जिससे डरे सहमें ग्रामीणों ने मारूफपुर चौकी इंचार्ज को सूचना देते हुए वन विभाग को सूचित किया। वन कर्मियों के समय से न पहुंचने पर पुलिस कर्मियों ने ही ग्रामीणों की मदद से उक्त अजगर को बोरे में भरकर बन्द कर दिया। सूचना के दो घंटे बाद पहुंचें वन क्षेत्राधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय व  फॉरेस्टर आजाद अहमद को पुलिस कर्मियों ने उक्त अजगर को सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.