पडा़व/चंदौली । क्षेत्र के चौरहट गांव स्थित जलीलपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत प्राचीन हनुमान मंदिर पर कब्जे को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया । मामला एक महिला द्वारा मंदिर का जमीन को बेचे जाने को लेकर बताया जा रहा है । उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने जमीन खरीददार को साफ शब्दों में कहा कि आप कोर्ट जाए वैसे यहां दोबारा आने की कोशिश ना करें ।
वही ग्रामीणों का कहना है कि कई दशकों से हमारे बडे बुजूर्ग और हम लोग यहा पूजा-पाठ करते चले आए हैं और अब कोई आकर यह कह दे कि हमने आधा विश्वा जमीन 2018 ई0 सन में खरीद लिया है मंदिर के प्रांगण का हिस्सा अब यहां हमारा कब्जा होगा बस इसी बात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित होते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे सूचना के आधार पर’पहुंचे जलीलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने मामला शांत कराया और खरीदने वाले व्यक्ति से साफ शब्दों में कहा कि आप कोर्ट में जाए और राजस्व विभाग के अधिकारियों से परमिशन लेकर आएं वरना आपके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई किया जा सकता है ।तब जाकर ग्रामीण शांत हुए| प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से शांति देवी मुन्नी देवी रेखा देवी इंद्रावती देवी शीला देवी शकुंतला देवी मालती देवी गीता देवी चमेली देवी उर्मिला कुंती देवी विजय कुमार रमेश पटेल इत्यादि रहे ।