कुड़वा के ग्रामीणों ने ब्याप्त भ्रस्टाचार को लेकर किया प्रदर्शन

Spread the love

कोन,सोनभद्र। विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कुडवा में बीते दिनों ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर  भ्रष्टाचार को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से बैठक किया। जिसमें प्रमुख मुद्दा गाँव की मध्य में पूर्व से बना पंचायत भवन पर बैठक न करके गाँव से बाहर बने सामुदायिक केन्द्र पर ही कागजी कोरम पूरा किया जाता है। जो लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या है।

इसी क्रम में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास के नाम पर चंद लोगों व कार्यरत सफाई कर्मी द्वारा खाता होल्ड खुलवाने के नाम पर अबैध वसूली करने का सिलसिला अनवरत जारी है। उक्त के क्रम में ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल पंचायत भवन का संचालन पुराने भवन से कराने व अवैध वसूली में लिप्त दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में पंचायत सदस्य समोध, गंगा प्रसाद यादव, जोगेंद्र, विश्वनाथ, मदन, अर्जुन, राजन आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.