तीन वर्ष पहले इस्तीफा देने के बाद क्यो पंचायत मित्र का पुनः पोस्टिंग हुआ ग्रामीणों ने जांच कराने को उठाई आवाज
13 साइट का मजदूरी का भुगतान 5 वर्षो में नही हो पाया, जॉब कार्ड पर हाजरी न लगाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
म्योरपुर/सोनभद्र। स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय पर मंगलवार को दोपहर में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष, मजदूर पहुच खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पर पहुच बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर एवं पंचायत मित्र को अतिशीध्र हटाये जाने को लेकर अपना आवाज बुलंद किया ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत मित्र मिस्त्रीलाल द्वारा कई साइडों का पैसा निकाल कर गमन कर लिया गया था तथा तीन बार इस्तीफा भी दिया गया था दस दिन पहले पुनः गांव का पंचायत मित्र बन गांव में बाउली गहरीकरन कार्य को बंद करा दिया गया।
ग्रामीण राजवंती देवी ने बताया पांच वर्ष पहले मिस्त्रीलाल पंचायत मित्र द्वारा कार्य कराया गया था हम लोगो को मजदूरी आज तक नही दिया और अब फिर से पंचायत मित्र का कार्य भार देख रहा है अगर मिस्त्री लाल को तुरन्त पंचायत मित्र पद से नही हटाया गया तो हम ग्रामीणों आंदोलन के लिये बाध्य होंगे और जिला कार्यालय पर जा जिलाधिकारी का धेराव कर मिस्त्री लाल पंचायत मित्र को हटाने को लेकर अपना आवाज बुलंद करेंगे।
ब्लाक प्रमुख मॉन सिंह गोड़ ने कहा कि यह मामला मेरे कार्यकाल का नही है ग्रामीणों का पैसा किस कारण से भुगतान नही हुआ है इसका मैं जांच कराऊंगा एवं बकाया पैसा दिलवाऊंगा ग्रामीणों ने मुझे अवगत कराया है कि पंचायत मित्र द्वारा तीन बार इस्तीफा देने के बाद भी आरंगपानी गांव में पंचायत मित्र का पुनः क्यो पोस्टिंग हुई अगर पंचायत मित्र भ्रष्टाचार लिप्त है तो उसे जल्द से जल्द पंचायत मित्र पद से हटवाने का काम करूँगा मैं आप जनता के साथ आपके साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा ऐसा ब्लॉक प्रमुख ने दूर से आए मजदूरों को आश्वासन दे उन्हें पुनः अपने-अपने घर को भेज दिया।