चहनियां चन्दौली । क्षेत्र के महुअरकला गांव में विगत तीन महीने से ट्यूबेल का मोटर व केवल जला पड़ा है । यहां सिचाई कार्य बाधित है । लोगों के धान सुख रहे है । ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर दोनों विभाग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे है । सुनवाई न होने पर किसानों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी। महुअरकला गांव में 219 एमजी सेकेंड ट्यूबेल का मोटर व केबिल विगत तीन माह से जला पड़ा है । जिससे सिचाई कार्य बाधित है । इस ट्यूबेल से 40 विगहा खेत की सिंचाई होती है । किसान सन्तोष सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, शमशेर सिंह, डब्लू सिंह, निजाम सिंह, दीपक सिंह, धर्मराज सिंह, राधे रमण तिवारी, विजय कुमार, आनन्द तिवारी, गिरीश चन्द्र तिवारी, विनोद सिंह, रामप्रवेश सिंह, रामेश्वर तिवारी, राम प्रसाद सिंह, राशि सिंह आदि किसानों की धान की फसल सुख रही है । कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने पर किसानों ने ट्यूबेल पर प्रदर्शन कर नाराजगी ब्यक्त किया । किसानों का कहना है कि जेई सिंचाई विभाग कभी यहाँ नही आते है । जब भी सिंचाई विभाग के जेई से शिकायत करते है तो कहते है कि बिजली विभाग केबिल लगाये । जब बिजली विभाग के यहां जाते है तो जेई कहते है कि सिंचाई विभाग देखे । हम क्यों जाये । दोनो एक दूसरे पर ठिकरा फोड़ते है । दोनों विभाग के अधिकारियों के तानाशाही के कारण हम किसानों की फसल बर्बाद हो रही है । तीन माह पूर्व जलने के कारण करीब 20 बिगहा खेत परती रह गया है । कुछ किसान जैसे तैसे धान बो दिये है । जो अब सिचाई के अभाव में सुख रहा है । जबकि किसानों की समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री व सांसद डा०महेंद्र नाथ पाण्डेय का सख्त निर्देश भी है कि किसानों को कोई समस्या न हो । किसानों ने कहा कि हम इसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री से करेंगे । इसके बाद भी नही माने तो गांव के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे ।