ग्रामीणों ने मंत्री व सांसद से लगाई गुहार, जल्द पुल बनवा दो सरकार

Spread the love

’पुल के अभाव में ग्रामीण झेल रहे मुसीबत’
बीजपुर/सोनभद्र। आज जब पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। बावजूद इसके सोनभद्र जनपद अंतर्गत म्योरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लीलाडेवा टोला मोहर जहा आज भी पगडंडी और नदी पर पुल नहीं बना है इससे ग्रामीणों को आवागमन के लिए भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान मुन्ना लाल व ग्रामीणों ने टोला मोहर से सिंदूर ग्राम पंचायत के बीच में बह रही अजीर नदी पर पुल बनवाने की मांग सांसद पकौड़ी लाल कोल एवं राज्य मंत्री संजीव कुमार गोड को पत्र लिखकर मांग किया लेकिन आज तक जिम्मेदारो ने ग्रामीणों के समस्या प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठाया इससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त हैं।

ग्रामीणों ने कहा की यह समस्या आगामी लोक सभा चुनाव में मुख्य मुद्दा रहेगा क्योंकि जब चुनाव आता है तब प्रतिनिधि लंबे चैड़े आश्वासन दे देते हैं बाद में सब भूल जाते हैं।ग्रामीणों का आरोप है की अगर यह रास्ता व पुल बन जाय तो आसपास के दर्जनों गांव विकास की मुख्य जुड़ जाते ।बरसात के दिनों में जब अजीर नदी उफान पर आ जाती है तो आवागमन बंद हो जाता है जिससे लम्बी दूरी तय करके लोग अपनी यात्रा पूरी करते हैं। ग्राम प्रधान मुन्नालाल ने बताया कि अगर मोहार टोला से सिंदूर संपर्क मार्ग को पुलिया बनाकर जोड़ दिया जाए तो समीपी बार्डर छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश से व्यावसायिक कार्य का लाभ ग्रामीणों को होता वही पढ़ने वाले बच्चे व ड्यूटी करने वाले मजदूरों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता।
अभी फिलहाल पानी कम होने पर लोग इस नदी में से आवागमन तो कर ले रहे हैं लेकिन बरसात के दिनों में यह नदी जब उफान पर हो जाती है तो आवागमन का संपर्क टूट जाता है ।अगर इस समस्या का समाधान हो जाय तो दर्जनों गांव के लिए सुगमता हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.