भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में शुक्रवार को प्रत्येक विकासखंड के दो ग्राम पंचायतों में ‘‘ग्राम चौपाल’’ (गॉव की समस्याए, गॉव में समाधान) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनसामान्य की शिकायतों व समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। सुरियावां विकास खंड के भात व विष्णुपुर गांव में उपायुक्त परियोजना निदेशक डीआरडीए एवं जिला विकास अधिकारी, विकास खण्ड अभोली के सहदेवपुर व भानीपुर गांव में जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, विकास खण्ड ज्ञानपुर के क्षत्रशाहपुर व हरिहरपुर गांव में उप कृषि निदेशक एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, विकास खण्ड औराई के गरौली व गंभीरसिंहपुर गांव में जिला कृषि अधिकारी एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, विकास खण्ड डीघ के गोलखरा व नवधन गांव में उपायुक्त श्रम रोजगार एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी, विकास खण्ड भदोही के अशोगापुर एवं रवेलीखास गांव में उपायुक्त स्वत रोजगार एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि शासन के मंशानुरूप ग्राम चौपाल गॉव की समस्याए गॉव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन समस्त विकास खण्डो के दो-दो ग्राम पंचायतों में सफलतापूर्वक किया गया। ग्राम चौपाल की शुरूआत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में कराये गये कार्याे के निरीक्षण से हुई जिसमें अमृत सरोवर का अवलोकन करते हुए मनरेगा योजना में मजदूरी भुगतान, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व ग्रामीणों से संवाद करके सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।।