चलो चन्दौली* अभियान के अंतर्गत ग्राम चौपाल संपन्न

Spread the love

आज विकास खंड नौगढ़ के जूनियर हाईस्कूल गहिला (मंगरही), चकिया के फिरोजपुर, नियामताबाद के ताहिरपुर, चहनिया के नादी निधौरा, बरहनी में पोखरा ग्राम में ग्राम चौपाल का आयोजन

चंदौली/ विकास खण्ड नौगढ़ के जूनियर हाईस्कूल गहिला (मंगरही) में *चलो चन्दौली* अभियान के अंतर्गत ग्राम चौपाल *(मेगा चौपाल)* का आयोजन जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

          *”चलो- चन्दौली” प्रशासन आपके द्वार-जनसंपर्क/जन चौपाल* अभियान के द्वितीय चरण में आज विकास खंड नौगढ़ के जूनियर हाईस्कूल गहिला (मंगरही), चकिया के फिरोजपुर, नियामताबाद के ताहिरपुर, चहनिया के नादी निधौरा, बरहनी में पोखरा ग्राम में ग्राम चौपाल का आयोजन अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों से पठन पाठन संबंधित जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं के जन मानस में प्रचार-प्रसार, उन्हें जानकारी देने, पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने, विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत नये/वंचित लाभार्थियों का पंजीकरण, कराये गये कार्यों का स्थलीय सत्यापन, राजस्व, पुलिस, विकास आदि से संबंधित समस्याओं के मौके पर ही समाधान के उद्देश्य से इस अभियान के द्वितीय चरण में विभिन्न तिथियों में जनपद के दूरस्थ/ सीमावर्ती तथा गंगा ग्रामो में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। 

         उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपालों में ग्राम्य विकास, पंचायती राज, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यान, मत्स्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांगजन, पूर्ति, श्रम, बेसिक शिक्षा, राजस्व, खादी ग्रामोंद्योग आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर चौपाल में आये लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही विभिन्न योजनाओं के नए/वंचित लाभार्थियो के पंजीकरण तथा लाभान्वित करने की कार्यवाही की गयी। 

        जन चौपाल *मेगा चौपाल* में कुल  लोगों को लाभान्वित किया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सा में 128 लोगों को, स्वास्थय विभाग से 203 लोगों को, समाज कल्याण, प्रोबेशन विभाग 08एवं दिव्यांगजन विभाग द्वारा 01 लोगों को, पशुपालन विभाग से 72 लोगों को, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से 06 लोगों को, खाद एवं रसद विभाग से 11 लोगों को, उद्योग विभाग, सेवायोजन विभाग व कौशल विकास से 11 लोगों को, श्रम विभाग से 18 लोगों को एवं अन्य विभागों द्वारा लाभान्वित किया गया। 

        कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के चिन्हित लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र/प्रमाण पत्र आदि का वितरण कर लाभान्वित भी किया गया। उक्त ग्राम चौपालों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर उनका  निस्तारण भी किया गया समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु टीम गठित कर मौके पे भेजा गया तथा लेखपाल व सचिव को प्रत्येक सप्ताह में एक दिन निश्चित कर उपस्थित हो लोगो की समस्या का निस्तारण करे के निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। ग्राम चौपालों में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों व लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

इस अवसर पर संबंधित तहसीलों के उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, पूर्व सांसद   तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.